चर्चा में भारत का #1EK राजदंड बोले तो #सेंगोल
प्राचीन भारत की कहानियों में राजदंड की चर्चा मिलती रही है लेकिन आधुनिक भारत में भी भारत का #1EK राजदंड बोले तो #सेंगोल इस समय जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता के एक 'महत्वपूर्ण ऐतिहासिक' प्रतीक के तौर पर #सेंगोल (राजदंड) की प्रथा को पुनः शुरू करने की भी घोषणा की है। उनका कहना है यह अंग्रेजों से भारतीयों को सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक रहा है। नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु से #सेंगोल प्राप्त करेंगे और वह इसे नए संसद भवन के अंदर रखेंगे। इसे स्पीकर की सीट के पास रखे जाने की तैयारी है। उनका कहना है कि नया संसद भवन हमारे इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने का सुंदर प्रयास है। इस अवसर पर एक ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित हो रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- 'इस पवित्र सेंगोल को किसी संग्रहालय में रखना अनुचित है। सेंगोल की स्थापना के लिए संसद भवन से अधिक उपयुक्त, पवित्र और उचित स्थान कोई हो ही नहीं सकता इसलिए जब संसद भवन देश को समर्पण होगा, उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी बड़ी विन...