सहारा इंडिया.... #1EK ऐसा नाम... फिर चर्चा में
सहारा इंडिया.... #1EK ऐसा नाम जो कभी आम जनमानस के दिलोदिमाग पर छाया था... वजह थी ज्यादा मुनाफे का चस्का...! उसकी स्कीमों में लोगों ने जमकर पैसा लगाया लेकिन जब उन्हें रुपयों की जरूरत पड़ी तब ये धन बाजार की अंधी दौड़ में गुम हो गया था। किसी की बेटी की शादी फंस गई तो कोई बीमारी से बचने के लिए धन का जुगाड़ न कर पाने में अवसाद का शिकार हो गया। कम समय में ज्यादा मुनाफे के लिए लोगों ने जिन सहारा एजेंट्स की मदद से सहारा इंडिया की निवेश योजनाओं में पैसा लगाया, वे भी लापता हो गए। करोड़ों निवेशकों की गाढ़ी कमाई #1EK चक्रव्यूह में फंस गई, जिसका कोई पुरसाहाल नहीं था। .... लेकिन कहते हैं कि समय हर घाव की दवा है... इन निवेशकों के लिए अब सुप्रीम कोर्ट और सरकार 'सहारा' बनकर सामने आए हैं। जिन लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई सहारा की निवेश पॉलिसी में लगाकर उसे वापस पाने की उम्मीद खो दी थी, उनके लिए #1EK बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से सहारा ग्रुप ऑफ कॉपरेटिव सोसाइटीज के जमाकर्ता और सदस्यों की शिकायतों का निपटारा हो सकेगा। इसके साथ जिन ...