राम नाम सत्य है... का #1EK नया स्टार्टअप...!
दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है और यहां पर #1EK नया स्टार्टअप बहुत चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। यहां पर राम नाम सत्य है... का प्रचार चल रहा है...! गुस्ताखी माफ! इस तथ्य से मेरा आशय महज अंतिम संस्कार के संबंध में चर्चा से है। दरअसल, इस स्टॉल पर वे सभी वस्तुएं उपलब्ध हैं, जो किसी इंसान की मौत के बाद काम आती हैं। चकित मत हों... आपने कभी ऐसी सामग्री स्टॉल पर बिकती नहीं देखी होगी। लेकिन साहब जीवनएकइत्तफाक है, जो जरा इंतजार कीजिए... हो सकता है कि कंपनी की #1EK शाखा आपके आसपास कहीं खुली नजर आ जाए। इस अजीबोगरीब स्टॉल को लगाने वाली कंपनी का नाम है- सुखांत फ्यूनेरल एमजीएमटी प्रा. लि. और स्टॉल पर सजी-सर्जा अर्थी रखी दिखाई देती है। इसमें गुलाब के फूल की लेयर नजर आती है। कभी मैंने लिखा था- जीवन का अंतिम सत्य चार ड्राइवर एक सवारी... उसके पीछे रिश्तेदारी... तो जनाब ... यहां ड्राइवरों का इंतजाम कंपनी की ओर से किया गया है... इसके लिए पैकेज तय है। कंपनी के कारिंदों को #1EK सवारी का इंतजार है, जो अर्थी पर अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा पर जाएगी...