भारत के नंबर #1EK रईस बने गौतम अदाणी... पर दुनिया में नंबर 2
भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी की सफलता जारी है... अब वह भारत के नंबर #1EK रईस बन गए हैं और कभी नंबर #1EK रईस रहे मुकेश अंबानी साहब पीछे हो गए हैं। मैंने हमेशा कहा है कि शिखर पर फिसलन रहती है... और नंबर एक सीमित है.. और समय बदलता जरूर है। देख लीजिए समय चक्र ने रईसी में नंबर #1EK का खिताब अब अदाणी की झोली में डाल दिया है। दुनिया की बात करें तो वह तीसरे नंबर पर थे और जल्द ही दूसरे नंबर पर आ गए। विश्व के धनपतियों की सूची में यह स्थान पाने वाले वे पहले भारतीय व पहले एशियाई हैं। हालांकि ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, अब अदाणी के आगे अमेरिका के शीर्ष उद्योगपति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क व अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस ही हैं। रईसी में कभी मुकेश अंबानी की तूती बोलती थी लेकिन अब समय बदल गया है। यहां पर सबसे मजेदार बात यह भी है कि उद्योगपति गौतम अदाणी भले भारत और एशिया के नंबर #1EK रुपये वाले बन गए हों लेकिन उनके समूह पर करीब ढाई लाख करोड़ रुपया का कर्ज भी है। ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक के अनुसार 60 साल के गौतम अदाणी की नेटवर्थ (कुल संपत्ति) 137.4 अरब डॉलर है। उनसे आगे अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेज...