#1EK Bird is freed.. believe it or not
दुनिया के नंबर-#1EK अमीर आदमी एलन मस्क की #1EK दिन की औसतन कमाई करीब तीन हजार करोड़ रुपये के आसपास है। आश्चर्यचकित न हों... यह सच है। अब वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की चिड़िया को अपने काबू में कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने ट्वीट किया था कि the bird is freed... लेकिन आनन-फानन में ट्विटर के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल तथा कानूनी मामलों की शीर्ष अधिकारी विजया गड्डे को पद से हटाकर उन्होंने अपने आलोचक भी पैदा कर लिए हैं। उन्होंने अपने #1EK ट्वीट में 'खुलकर जियो' का संदेश दिया है लेकिन यह आने वाला वक्त बताए कि चिडि़या कितनी चहक पाती है... या फिर पिजड़े में कैद होकर रह जाती है...! उनके दोनों ट्वीट्स के सबके अपने-अपने नजरिए हैं। कोई मान रहा है कि चिडि़या आजाद रहेगी और सबको समान मौके मिलेंगे और कोई इसकी आलोचना कर रहा है। दुनिया के सर्वाधिक धनी व्यक्ति मस्क ने करीब 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है। इस पर उनका कहना है कि उन्होंने यह डील मानवता के लिए की है जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। अब सवाल उठता है कि घाटे में चल रहे ट्व...