#1EK जानकारी : ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में सेल्फी (Selfie)... शब्द कब शामिल किया गया
आज के दौर में लगभग हर हाथ में मोबाइल है और सेल्फी (Selfie) लेना लोगों का शगल... लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की पहली सेल्फी किसने ली थी.. अंतरिक्ष में खीची पहली सेल्फी कितने में बिकी... और ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में सेल्फी (Selfie) शब्द कब शामिल किया गया?... चलिए हम आपको ऐसे कई तथ्यों की जानकारी देते हैं। सेल्फी को अंग्रेजी के शब्द 'Self' से लिया गया है और इसका मतलब होता है कि खुद के द्वारा खींची गई फोटो। आज Selfie को मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरा से लिया जाता है लेकिन जब मोबाइल नहीं थे... तब क्या? तो आपको जानकारी के लिए बता दूं... पहली सेल्फी मोबाइल के आने से काफी समय पहले ही ले ली गई थी...। हैरान न हों....। पहले सेल्फी के बारे में जान लें... इसे सेल्फ पोट्रेट self-portrait बोले तो खुद की तस्वीर बनाना कह सकते हैं लेकिन खुद कोई अपनी फोटो कैसे बनाएगा.. यह तो बड़ा कठिन है लेकिन मोबाइल ने इस कठिनाई को दूर कर दिया है। सेल्फी खींचना अब साधारण है... बस क्लिक करने की देर है और आप सेल्फी में कैद...। हर मोबाइल फोन में कैमरा है.. और इसमें सेल्फी मोड में करने भर की देर है और नतीजा ... आपक...