#टमाटर के दामों में उछाल... आजमाएं यह #1EK रास्ता
आज भारत में टमाटर के भाव बढ़ने से कहा जा रहा है कि यह लाल हो गया है... लाल बोले तो खतरे का निशान.... लेकिन जनाब.. पका टमाटर हमेशा से लाल ही रहा है। लेकिन जब इसके दाम आसमान छूने लगते हैं तो मीडिया इसे इनवर्टेड कॉमस में लाल लिखना शुरू कर देता है...! इसके दाम बढ़ गए हैं... कारणों की पड़ताल की जाती है लेकिन #1EK भी ऐसा मीडिया समूह नहीं होता, जो इसका रास्ता दिखाता हो कि आगे यह महंगा न हो, इसके लिए किसानों को और आम आदमियों को क्या करना चाहिए? गौरतलब है कि कई बार ज्यादा पैदावार के चलते टमाटर की कीमत इतनी गिर जाती हैं कि किसान इन्हें फेंकना सस्ता समझते हैं और जब यही आवक मांग के अनुरूप कम हो जाती है तो इसके दाम आसमान छूने लगते हैं। यह तो बाजार का नियम है कि मांग ज्यादा और आवक कम तो दाम बढ़ना तय है और मांग कम और आवक ज्यादा तो दाम गिर जाता है। दाम गिरते हैं तो किसानों की मेहतन खराब हो जाती है और दाम चढ़ते हैं तो कम ही किसानों को इसका लाभ मिलता है। यही हालात बदले, इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। इसके लिए सब्जियों को स्टोर करने की बेहतर व्यवस्था करनी होगी, जो किसानों के साथ जनता की जेब के लिए भी ...