भारत जोड़ो यात्रा... पानीपत में/से पप्पू पास...!

इस समय सोशल मीडिया पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नहीं उनकी #1EK टीशर्ट चर्चा में है। दरअसल, दावा किया किया जा रहा है कि वह भारी-भरकम 41 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने के लिए निकले हैं। भाजपा का यह दावा है कि राहुल गांधी ने burberry कंपनी की टी-शर्ट पहन रखी है। इसकी कीमत बताई जा रही थी 41,257 रुपये। खैर, भारत जोड़ो यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है.. राहुल की लोकप्रियता में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि यह बात और है कि गुजरात में पार्टी की मिट्टी पलीत हो गई और आप ने ‘पंजे’ बोले तो पांच सीटों पर कब्जा जमाकर उसे आईना दिखा दिया। हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आई तो यह वहां के लोगों का ‘स्टाइल’ था...! खैर, भारत जोड़ो यात्रा...की शुरुआत में #1EK टीशर्ट ने जो रायता फैलाया था... उसे अब विपक्षी भाजपा समेटने के चक्कर में फैलाती नजर आ रही है। दरअसल, इस समय भारत जोड़ो में चल रहे राहुल गांधी इतनी सर्दी में भी वही हाफ टी शर्ट में घूम रहे हैं। लोगों के साथ सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा है कि उन्हें ठंड नहीं लग रही है क्या? बीते दिनों जब राहुल गांधी महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे तो दिल्ली का तापमान करीब 5 डिग्री सेल्शियस था, लेकिन यहां भी राहुल गांधी बड़े आराम से वही सफेद टी शर्ट पहनकर घूमते दिखे। ऐसा भी नहीं था कि वो जल्दी से एक समाधि स्थल पर गए हो और फिर वहां से वापस आ गए हो।
राहुल का ये हाफ टी शर्ट वाला लुक सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र बना रहा। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के शुरुआती दिनों को छोड़कर पूरी यात्रा में राहुल गांधी सफेद रंग की हाफ टी शर्ट में ही दिखे हैं। दक्षिण भारत तक तो ये बात सामान्य थी क्योंकि वहां कम सर्दी थी। लेकिन दिल्ली-हरियाणा जैसे राज्यों जहां तापमान गिरा हुआ है... वहां राहुल गांधी हाफ टीशर्ट में चलकर राजनीति का पारा चढ़ाने में लगे हुए हैं। उनसे जब यह सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती? इसके जवाब में उन्होंने सवाल पूछते हुए जवाब दिया था कि देश गरीबों, किसानों, छात्रों से यह बात क्यों नहीं पूछी जाती कि उन्हें क्यों ठंड नहीं लगती? कुछ भी हो, राहुल गांधी जिन्हें आलोचक लोग प्यार से पप्पू कहते है... ने कड़कड़ाती ठंड में राजनीतिक गरमी पैदा कर दी है। दिल्ली के बाद हरियाणा में उनका आगमन हो चुका है।
पानीपत में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें लोकसभा चुनाव मेंप्रधानमंत्री पद का दावेदार बताकर साफ कर दिया है कि कांग्रेस को भले चुकी मान लिया गया हो लेकिन वह अभी भी फिनिक्स की भांति फिर से जी उठेगी..! इससे लगभग तय है कि लोकसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी होगा। बीच में अरविंद केजरीवाल की आप का क्या गेम प्लान होगा, यह भी देखने वाला होगा। पानीपत प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि दिल्ली जीतने के लिए तीनों लड़ाइयां पानीपत में ही हुईं हैं। राजनीतिक दल भी ऐसा ही मानते हैं। राहुल के सफर में हमसफरों की संख्या देखकर कई आलोचकों के मुंह से भी निकल पड़ा कि पप्पू पानीपत में पास हो गया... हालांकि कई कट्टर आलोचक मजाक में कहते दिखे कि पप्पू पानीपत से पास हो गया...! वह भी #1EK टीशर्ट में।
सबसे मजेदार इत्तफाक यह भी है कि राहुल गांधी की इस फोटो को खुद कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शुरुआत में ट्वीट किया गया था। यात्रा की चर्चाओं के बीच जो फोटो कांग्रेस ने शेयर किए हैं, उनमें इसी ब्रांड के कपड़े की टीशर्ट पहने राहुल गांधी नजर आ रहे हैं। अब burberry ब्रांड के बारे में थोड़ा जान लें...। इसके कपड़ों की शुरुआती कीमत 40,000 हजार रुपये है। जब मोदी जी राहुल जी को ‘युवराज’ की संज्ञा देते हैं तो कपड़े की इस कीमत का कोई मायने नहीं लगता। आम जनता और खास लोगों में यह फर्क में प्राचीन काल से चला रहा है। मुझे याद है कि कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क में एक प्रदर्शन के दौरान एक साड़ी देखी थी, जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई गई थी। इसी प्रकार एक जगह पढ़ा था कि उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी 40 लाख की साड़ी पहनती है और तीन लाख रुपये के कप में चाय पीती हैं। इसी को लक्जरी लाइफ कहा जाता है...!
burberry ब्रांड दुनिया का सबसे मशहूर, पुराना और महंगा ब्रांड कहा जाता है। इस कंपनी के कपड़े दुनिया की महान हस्तियां पहनती रहीं हैं। इसके विंटेज चेक वाले कपड़े की डिमांड काफी है। इतिहास के पेज पलटे तो पता चलता है वर्ष 1856 में एक ब्रिटिश नागरिक थॉमस बरबेरी ने बसिंगस्टोक में सिर्फ 21 साल की उम्र में burberry नामक ब्रांड की स्थापना की थी। कथित रूप से यह क्वालिटी के रूप में आज भी बहुत प्रसिद्ध है। जहां तक भारत की बात है तो burberry यहां डायरेक्ट स्टोर के जरिए व्यापार नहीं करती। यहां थर्ड पार्टी के जरिए ये कपड़े मिलते हैं। राहुल जी ने जो टी-शर्ट पहनी है, उसकी खासियत burberryवेबसाइट के अनुसार कुछ ऐसा है- एक क्लासिक पोलो शर्ट, जिसमें ऑर्गेनिक कॉटन पिक है, जिसे कढ़ाई वाले मोनोग्राम मोटिफ के साथ अपडेट किया गया है और विंटेज चेक का भी इस्तेमाल किया गया है। दिल्ली की ठिठुरा देने वाली ठंड में टी-शर्ट पहने राहुल गांधी की तस्वीरों ने फिलहाल राजनीतिक स्पेक्ट्रम को हिलाकर रख दिया है. जहां विपक्ष इसे नौटंकी बता रहा है, वहीं दूसरा पक्ष गांधी को सुपरह्यूमन कह रहा है। अब एक मजेदार तथ्य यह भी...। दुनिया भर के जितने बड़े गारमेट ब्रांड्स हैं, जितने बड़े और लोकप्रिय ग्लोबल ब्रांड्स हैं, इनमें ज्यादातर गारमेंट्स बांग्लादेश में बनते हैं। दरअसल, बांग्लादेश की गारमेंट इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री ही नहीं बन गई है बल्कि लागत के हिसाब से सबसे सस्ती भी है। बीडी मार्केट के बारे में दिल्ली... कानपुर.. और आसपास के इलाकों में जाकर देखे... आपको पता चल जाएगा। यह तस्वीर का दूसरा पहलू है। कृपया दिमाग न लगाएं। #1EK टीशर्ट ने जो रायता...फैलाया है, उसे भाजपा फैला रही है और कांग्रेस बंटोरने में लगी है और हम... उसका मजा ले रहे हैं.. आप भी लेते रहिए। Dr. Shyam Preeti

Comments

Popular posts from this blog

#1EK फिल्म 'द केरल स्टोरी' ....

चर्चा का बाजार गर्म हो गया.... हिंदी का महज #1EK शब्द ‘भारत’ लिखा तो...

चंद्रयान #1EK से अब चंद्रयान-3 तक का रोमांचक सफर