बच्चे का #एडमिशन #सैनिक_स्कूल में कराना है तो...

बच्चे का #एडमिशन #सैनिक_स्कूल में कराना है तो... AISSEE Notification 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जमा कर सकते हैं। AISSEE 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर, शाम 5 बजे तक है। पांचवीं के बाद छठी.... यानी बच्चों की पहली नींव... शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए फॉर्म आ गए हैं। साथ ही नौवीं तक के लिए प्रवेश लिए जाएंगे। सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला मिलता है। गौरतलब हैं कि देश में सैनिक स्कूलों की संख्या 33 है। AISSEE इन सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए एग्जाम आयोजित करती है। सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध अंग्रेजी मीडियम के आवासीय स्कूल हैं। वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अन्य ट्रेनिंग अकादमियों के लिए कैडेट तैयार करते हैं। शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 6 से 9वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE के माध्यम से भरे जाएंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा (AISSEE) का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में देश के 186 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 13 भाषाओं में ली जाती हैं। छठी कक्षा के लिए परीक्षा का समय 150 मिनट और नौवीं कक्षा के लिए टाइम 180 मिनट रहता है। Eligibility for Class 6 admission: स्टूडेंट की आयु 31 मार्च, 2024 को 10-12 साल के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए प्रवेश कक्षा 6 के लिए खुला है। सीटों की उपलब्धता के अधीन और आयु मानदंड लड़कों के समान है। Eligibility for Class 9 admission: 31 मार्च 2024 को आयु 13-15 साल के बीच होनी चाहिए। एडमिशन के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं पास होना चाहिए। लड़कियों के लिए प्रवेश खुला है पर यह सीटों की उपलब्धता पर निर्भर है। आयु सीमा लड़कों के समान ही है। आवेदन फीस: जनरल, रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के वार्डों, ओबीसी (एनसीएल) के लिए 650 रुपये फीस है वहीं एससी एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है। सैनिक स्‍कूल में पढ़ाई का सालाना खर्च हमारे देश में कुल 33 सैनिक स्‍कूल और 18 नए अनुमोदित सैनिक स्‍कूल हैं। लगभग हर #1EK स्‍कूल का फीस स्‍ट्रक्‍चर अलग-अलग है। औसतन फीस की बात करें तो सैनिक स्‍कूल में #1EK साल की पढ़ाई का खर्चा करीब डेढ़ लाख रुपये के आसपास है। इन खर्चों में बच्‍चों की पढ़ाई के साथ उनके हॉस्‍टल, मेस सहित कुछ अन्‍य जरूरी खर्चे शामिल हैं। क्‍या अभिभावकों का वेतन भी है दाखिले का आधार? सामान्‍यतय: यह धारणा है कि देश के बड़े स्‍कूलों में बच्‍चों के दाखिले के लिए अभिभावकों की सैलरी स्लिप भी देखी जाती है, लेकिन सैनिक स्‍कूल में ऐसा नहीं है। सैनिक स्‍कूल में बच्‍चों के दाखिले का सिर्फ #1EK ही आधार है और वह है योग्‍यता। बच्‍चों को अपनी योग्‍यता साबित करने के लिए सबसे पहले ऑल इंडिया सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (AISSEE) की लिखित प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करनी होती है। लिखित प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाले छात्रों का इंटरव्‍यू और ग्रुप डिस्कशन होता है। इन दोनों पड़ावों को पार करने वाले बच्‍चों को सैनिक स्‍कूल में दाखिला मिल जाता है। ऑल इंडिया सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन 2023 में कुल एक लाख 79 हजार 809 बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, AISSEE की इस परीक्षा में कुल एक लाख 24 हजार 467 बच्‍चों से सफलता हासिल की। AISSEE का परीक्षा पैटर्न क्या होता है? कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 300 नंबर की होती है जिसमें चार विषय गणित, जनरल नॉलेज, भाषा और इंटेलिजेंस से प्रश्न आते हैं। गणित से तीन-तीन नंबर के 50 प्रश्न और जनरल नॉलेज, भाषा और इंटेलिजेंस से दो-दो नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। कक्षा 9 के लिए 400 नंबर की परीक्षा होती है जिसमें गणित से चार-चार नंबर के 50 प्रश्न और अंग्रेजी, इंटेलिजेंस, जनरल साइंस और सोशल स्टडीज से दो-दो नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। Important information on #Sainik #School entrance exam एग्जाम डेट : रविवार, 21 जनवरी, 2024 परीक्षा का तरीका : OMR/ पेन और पेपर एग्जाम पैटर्न: बहुविकल्पीय सवाल (MCQs) दस्तावेज निर्धारित प्रारूप (JPG/JPEG) जन्म प्रमाण पत्र 50 केबी से 300 केबी निवास प्रमाण पत्र 50 केबी से 300 केबी जाति प्रमाण पत्र 50 केबी से 300 केबी सर्विस सर्टिफिकेट (रक्षा श्रेणी-सेवारत) और पीपीओ पूर्वसैनिकों के लिए 50 केबी से 300 केबी Dr shyam preeti

Comments

Popular posts from this blog

#1EK फिल्म 'द केरल स्टोरी' ....

चर्चा का बाजार गर्म हो गया.... हिंदी का महज #1EK शब्द ‘भारत’ लिखा तो...

चंद्रयान #1EK से अब चंद्रयान-3 तक का रोमांचक सफर