केबीसी के #1EK ब्रह्मास्त्र हैं... अमिताभ बच्चन
‘हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर’ प्रोग्राम की तर्ज पर भारत मेें शुरू हुए कौन बनेगा करोड़पति बोले तो केबीसी की शुरुआत ने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को भी नया जीवन दिया था। प्रसिद्ध क्लासिक फिल्म ‘ दीवार’ में एक डॉयलाग है- हम जहां से खड़े हो जाते हैं, लाइन वहां से शुरू होती है... ठीक यही केबीसी की शुरुआत के बाद हुआ।
वर्ष 2000 था और तारीख थी तीन जुलाई, चैनल था स्टार प्लस और इसके बाद बुद्धबाक्स की दुनिया बदल गई। केबीसी ने स्टार प्लस को टीवी जगत का बेताज बादशाह बना दिया। यह हालात आज तक जारी हैं। क्विज मास्टर सिद्धार्थ बासु ने एक बार कहा था कि अमिताभ बच्चन केबीसी के ब्रह्मास्त्र हैं।
अमिताभ बच्चन स्वयं यह बात स्वीकारते हैं कि उनके मुश्किल वक्त ने यश चोपड़ा ने मदद की और फिल्म 'मोहब्बतें' दीं। इस बीच उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करने का ऑफर मिला। पहले ही सीजन से केबीसी रेटिंग में टॉप पर पहुंच गया और अमिताभ बच्चन को इसके लिए इसके लिए 15 करोड़ की बड़ी फीस मिली।
केबीसी ने लोगों को एक राह दिखाई कि ज्ञान से भी पैसा कमाया जा सकता है। मनोरंजन के साथ अमिताभ बच्चन का स्टाइल आज तक लोगों को भा रहा है। यह ऐसा शो है, जो न केवल दर्शकों का मनोरंजन करता है बल्कि लोगों का ज्ञान भी बढ़ाता है। इसलिए यह शो कई सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। हाल में सोशल मीडिया पर मेकर्स ने नए सीजन 2022 का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अमिताभ खेल से जीती जाने वाली एक नई राशि का एलान करते नजर आ रहे हैं। वह फरमाते हैं- 'ज्ञान जहां से मिलता है बटोर लो, लेकिन पहले उसे टटोल लो।'
साफ है कि इस सीजन में फिर से नयापन लाने के लिए बदलाव किए गए हैं। बताते हैं कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर एक नया पड़ाव भी शामिल किया गया है। यह 75 लाख रुपये का है। नए प्रोमो में अमिताभ कंटेस्टेंट से कहते दिख रहे हैं, 'यदि आपने खेला और सही जवाब दिया तो आप साढ़े सात करोड़ रुपए जीत जाएंगे लेकिन दुर्भाग्यवश जवाब गलत हुआ तो भी 75 लाख रुपए आपको जरूर मिलेंगे। पहले यह स्टार प्लस की धरोहर था लेकिन अब यह सोनी की शोभा बढ़ा रहा है। कई लोग इस प्रोग्राम में करोड़पति बन चुके हैं और देखते हैं अबकी बार कौन करोड़पति बनता है...?
Comments
Post a Comment