#1EK ‘इत्तेफ़ाक़’.... से अपने भाई बीआर चोपड़ा से अलग हो गए थे यश राज चोपड़ा
क्या आप जानते हैं कि वर्ष 1969 में फिल्म ‘इत्तेफ़ाक़’ बीआर चोपड़ा ने बनाई थी और इसके डायरेक्टर थे उन्हीं के भाई यश चोपड़ा। सस्पेंस िथ्रलर ‘इत्तेफ़ाक़’ में मुख्य भूमिका निभाई थी अपने समय के सुपर स्टार राजेश खन्ना। उनके साथी कलाकारों में शामिल थे नन्दा, बिंदू, मदन पुरी और इफ्तिखार खां। बताते हैं कि यह फिल्म 1965 की अमेरिकी फिल्म 'साइनपोस्ट टू मर्डर' की रीमेक है। इस कहानी को पहले सरिता जोशी अभिनीत गुजराती नाटक 'धुम्मस' में प्रस्तुत किया गया था। ‘इत्तेफ़ाक़’ फिल्म के बाद ही यश चोपड़ा अपने भाई बीआर चोपड़ा से अलग हो गए थे और तब यशराज फिल्म्स की नींव पड़ी। यशराज फिल्म्स ने सबसे पहले राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘दाग’ का निर्माण किया। यह वर्ष 1973 में रिलीज हुई थी और सुपर हिट साबित हुई।
सबसे मजेदार बात यह है कि ‘इत्तेफ़ाक़’ और ‘दाग’ दोनों ही फिल्मों के नाम से बाद में भी फिल्में बनीं। इसमें ‘इत्तेफ़ाक़’को बीआर चोपड़ा के पोते और रवि चोपड़ा के बेटे अभय ने बनाया था। खैर, पहले ‘इत्तेफ़ाक़’ की बात। पहली बिना इंटरवल वाली यह फिल्म थी और चौथी ऐसी फिल्म, जिसमें कोई गाना नहीं था। इससे पहले ‘नौजवान’, ‘मुन्ना’ और ‘कानून’ ऐसी फिल्म बन चुकी थीं। यह संयोग से बनी फिल्म भी मानी जाती है।
दरअसल, उन दिनों यश चोपड़ा बीआर फिल्म के लिए ‘आदमी और इंसान’ बना रहे थे। कलाकारों धर्मेंद्र, फिरोज खान, सायरा बानो और मुमताज थे। शूटिंग के दौरान अचानक सायरा बानो की तबीयत खराब हो गई और काम ठप। इस बीच यश चोपड़ा ने गुजराती नाटक 'धुम्मस' देखा और ‘इत्तेफ़ाक़’ फिल्म की रूपरेखा बन गई। आनन-फानन में स्क्रीन प्ले तैयार किया गया और अख्तर उल इमान ने डॉयलॉग लिख डाले। इसके बाद यश चोपड़ा ने पूरी फिल्म महज 28 दिन में शूट कर डाली।
‘इत्तेफ़ाक़’.... से राजेश खन्ना ‘इत्तेफ़ाक़’ के बने हीरो
फिल्म के नायक दिलीप रॉय का रोल सबसे पहले राजकुमार को ऑफर हुआ लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद संजय खान के नाम पर विचार हुआ लेकिन फीस ज्यादा बताई गई तो यह नाम भी ड्राप हो गया। फिर बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा आए पर बात नहीं मनी। अंततः राजेश खन्ना हीरो के तौर पर चयनित हुए। ‘इत्तेफ़ाक़’फिल्म की सफलता से ही राजेश खन्ना ने हैट्रिक पूरी कर हिंदी रजत पटल पर अपना नाम सबसे ऊपर चमका दिया था। इससे पहले उनकी दो सुपर हिट फिल्म बंधन और आराधना रही थीं।
इसके बाद ‘इत्तेफ़ाक़’ की रीमेक बीआर चोपड़ा के पोते और रवि चोपड़ा के बेटे अभय ने बनाई। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना ने भूमिकाएं निभाई थी।
Comments
Post a Comment