#1EK गजब की कहानी, सफल मां-बेटे वाली
केरल के मां-बेटे ने #1EK साथ पास की पीसीएस की परीक्षा। है ना गजब की कहानी... इसे मेहनत के साथ जीवनएकइत्तफाक #ZEE1EKItifaq भी कहा जा सकता है। मां का नाम है बिंदु और बेटे का नाम है विवेक। बिंदु केरल के मलप्पुरम की रहने वाली है और इनकी उम्र है 42 वर्ष। वहीं इनके बेटे विवेक की उम्र है 24 साल। मां-बेटे की जोड़ी ने जब लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक साथ पास की तो... इनकी सफलता की कहानी देश भर में चर्चित होने लगी है। एक मां की खुशनुमा तस्वीर.... और साथ में बेटे को मिली सफलता... सच में गजब का कीर्तिमान है...!
बिंदु करीब 10 साल से आंगनबाड़ी शिक्षिका रही हैं और पीसीएस की तैयारी बेटे के साथ शुरू की। वे बताती हैं कि कोचिंग सेंटर के उनके शिक्षकों, दोस्तों और उनके बेटे ने उन्हें प्रोत्साहित किया। यही प्रोत्साहन उनकी सफलता में प्रेरक बना। बेटे विवेक ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि वे दोनों एक साथ पढ़ाई नहीं करते थे, लेकिन वे कुछ विषयों पर आपस में चर्चाएं किया करते थे.। विवेक ने कहा- मैं अकेले पढ़ाई करना पसंद करता हूं जबकि मां हमेशा पढ़ाई नहीं करती थीं। वह समय मिलने पर और आंगनबाड़ी की ड्यूटी के बाद पढ़ाई करती थीं।
विवेक अपनी सफलता का श्रेय भी अपनी मां बिंदु को देते हैं। वह कहते हैं कि मेरे पिता ने हमारे लिए सुविधाओं का प्रबंध किया और शिक्षकों से हमें प्रेरणा मिली। विवेक ने यह स्वीकारा भी कि हमने कभी नहीं सोचा था कि साथ में कामयाब हो जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ, यह अविश्वसनीय है।
Dr. Shyam Preeti
Comments
Post a Comment