प्रधानमंत्री मोदी फिर नंबर #1EK... बजाओ घंटा विकास आ रहा है...!
दुनिया भर में विकास की बातें करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के नाम का डंका जोरों से बज रहा है। #1EK सर्वे में वह फिर से 75 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ शीर्ष पर रहे हैं। यह घोषणा मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के सर्वेक्षण में की गई। इस सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी को 75 फीसद लोगों ने पसंद किया है। दूसरे पायदान पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63%) और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीस (58%) तीसरे नंबर पर है।
सबसे मजेदार बात यह है कि दुनिया का दरोगा कहे जाने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन महज 41 प्रतिशत रेटिंग के साथ अप्रूवल रेटिंग में छठवें नंबर पर हैं। उनसे बेहतर इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (54%) रेटिंग के साथ चौथे और ब्राजील के जायर बोलसोनारो (42%) पांचवें नंबर पर हैं।
दुनिया भर के 22 विश्व नेताओं की सूची में बाइडन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो को 39 प्रतिशत और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को 38 फीसदी रेटिंग मिली है। उल्लेखनीय है कि मोदी लगातार तीसरी बार इस सूची में अव्वल रहे हैं। इससे पहले जनवरी 2022 और नवंबर 2021 में भी वह वैश्विक नेताओं की अप्रूवल रेटिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका में नेताओं और अनुमोदन रेटिंग पर नजर रख रहा है। यह मंच राजनीतिक चुनावों, निर्वाचित अधिकारियों और मतदान के मुद्दों पर रीयल-टाइम मतदान डेटा प्रदान करता है। मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है।
देश में विकास और बदलाव की बातों को तवज्जो देने वाले प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ने के साथ अब वह दुनिया भर के सर्वाधिक लोकपि्रय नेता बन चुके हैं। यह बात उपर्युक्त सर्वेक्षण भी कह रहा है। इससे पहले जनवरी 2021 में प्रकाशित हुई मैंने अपनी पुस्तक (व्यंग्य संग्रह) ‘बजाओ घंटा विकास आ रहा है’ उन्हीं को समर्पित की थी... यह बात और है कि इत्तफाक से तुरंत बाद कोरोना काल आ गया और... यह चर्चा में नहीं आ सकी। हालांकि मजेदार तथ्य यह भी है कि मोदी जी ने 21 मार्च को देश भर में घंटा-घंटी बजाया था। पॉजिटिव वर्सेज निगेटिव पर आधारित और ‘विकास पुरुष’ मोदी जी को समर्पित पुस्तक ने पहले ही विकास के नाम पर घंटा बजाने की बात कह दी थी...!
अब मेरे शब्दों में मीडिया के सबसे बड़े विचार #ZEE1EKItifaq #जीवनएकइत्तफाक पर चर्चा... मामला मोदीजी से ही जुड़ा है। मोदी जी का जन्मदिन 17 सितंबर को पड़ता है और उसी दिन विश्वकर्मा जयंती पड़ती है। सृजन के स्वामी विश्वकर्मा की जयंती के दिन मोदी जी का जन्मदिन पड़ता है। है ना गजब का इत्तफाक। अब उनसे जुड़े कुछ अन्य इत्तफाक पर चर्चा।
प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़ी तमाम घटनाएं और उनके महत्वपूर्ण निर्णयों में हमेशा 8 अंक का विशेष संयोग देखने को मिलता है। जैसे उनके जन्म की तारीख 17 सितंबर है। 1+7 को जोड़ा जाए तो योग 8 आता है। भाजपा में अटल बिहारी वाजपेयी सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता माने जाते हैं और उन्हीं की तरह मोदी जी का कद भी भाजपा मेें इस समय सबसे ऊपर है। इसे इत्तफाक कह सकते हैं कि वाजपेयी जी की तरह वह कवि भी हैं। अब यदि अंकज्योतिष की बात करेंे तो 8, 17 और 26 के अंको का योग 8 होता है। इसे अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक कहा जाता है। 8 वर्ष की आयु में वह आरएसएस से जुड़े थे।
प्रधानमंत्री बनने से पहले चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख- 26 दिसंबर, 2014 के लोकसभा चुनाव का कैंपेन की तारीख- 26 मार्च, पहली बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ की तारीख- 26 मई थी। लोकसभा चुनाव 2019 में नामांकन की तारीख 26 अप्रैल थी। इन सभी तारीखों का योग 8 ही है।
इसी प्रकार उनका नोटबंदी का फैसला 8 नंबर को आया था। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू करने की तारीख- 8 अप्रैल के अलावा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने का निर्णय 26 फरवरी को लिया गया था।
एक नई जानकारी भी मिली है कि नामीबिया से मोदी जी के जन्मदिन पर 8 ही चीते भारत आ रहे हैं। इसे भी क्या आप इत्तेफाक कहेंगे? यह फैसला मैं आप पर छोड़ता हूं।
इन तारीखों में 8 अंक साफ दिखाई देता है। नोटबंदी के बाद तो 8@पीएम... पर जमकर चर्चा होती थी कि अगले राष्ट्र के नाम संबोधन में वह मन की क्या बात कहेंगे और राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी इसका जवाब खोजने के लिए क्या करेंगे? आजाद भारत में जन्म वह पहले प्रधानमंत्री हैं और भारतीय जनमानस की निगाह में वह भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों का भी मानना है- बजाओ घंटा विकास आ रहा है...!
Dr. Shyam Preeti
Comments
Post a Comment