RaRe नाम की #1EK Story

RARE enterprises..... में Ra से राकेश है, और Re से रेखा... अर्थात उनकी पत्नी का नाम! RARE का अर्थ होता है "दुर्लभ" और सच में जीवन से भरपूर #राकेश_झुनझुनवाला अपने पीछे वित्तीय दुनिया में #1E
K अमिट योगदान छोड़ गए हैं। #1EK पीढ़ी आपको देख, सीख बड़ी हुई है। भारत की प्रगति के प्रति बेहद सजग राकेश जी का जाना दुखद है। ॐ शांति।🙏 भारत के वॉरेन बफे’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने पिछले महीने ही 5 जुलाई अपना जन्मदिन मनाया था और आज 14 अगस्त को वह दुनिया छोड़ गए। उनका पूरा नाम राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला था। उन्होंने 1987 में मुंबई के अंधेरी में रहने वाली शेयर ब्रोकर रेखा झुनझुनवाला से शादी की थी। राकेश झुनझनवाला के पोर्टफोलियों में टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, ल्यूपिन, फोर्टिस हेल्थकेयर, नजारा टेक्नोलॉजीज, फेडरल बैंक, डेल्टा कॉर्प, डीबी रियल्टी और टाटा कम्युनिकेशंस आदि स्टॉक शामिल हैं। इनमें सबसे बड़ी होल्डिंग टाइटन कंपनी में हैं। इतने बड़े पोर्टफोलियो के मालिक झुनझुनवाला एक समय पर ब्रोकिंग का काम करते थे. लेकिन, हवा पलटी और उन्होंने अपनी ही ट्रेडिंग कंपनी शुरू की। इसके पीछे वजह थी उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला। राकेश जी ने 1987 में मुंबई के अंधेरी में रहने वाली शेयर ब्रोकर रेखा झुनझुनवाला से शादी की। सालों तक शेयर ब्रोकिंग का काम करने के बाद 2003 में पत्नी के कहने पर उन्होंने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (RARE Enterprises) की स्थापना की। राकेश जी ने #1EK इंटरव्यू में बताया था कि यह आइडिया उनकी पत्नी का ही था। #ZEE1EKItifaq #जीवनएकइत्तेफाक की #1EK कहानी उन्होंने बताई थी। साल 1990 में रेखा ने डिमांड की कमरे में AC लगवाने की। उस साल प्रधानमंत्री बीपी सिंह थे और मधु दंडवते का बजट था। उनके पास करीब तीन करोड़ रुपये था। बजट के दिन उन्होंने सारे रुपये बाजार में लगा दिए। बजट के बाद नेटवर्थ देखी तो पता चला एक दिन में वह 20 करोड़ रुपये कमा चुके थे। रात को घर पहुंचकर अपनी पत्नी रेखा से बोले- अपना AC आ गया। राकेश झुनझुनवाला जी कहते हैं- "भाव भगवान है"; प्राइस का हमेशा सम्मान करना चाहिए। हर दाम पर #1EK खरीदार और #1EK बेचने वाला रहता है, सिर्फ भविष्य तय करता है कि कौन सही है और कौन गलत! पर इस बात का सम्मान करें कि आप गलत भी हो सकते हैं! #ZEE1EKItifaq का उनसे जुड़ा #1EK और किस्सा : साल 2017 में टाइटन शेयर में तेजी से #1EK दिन में करीब 900 करोड़ों रुपये कमाए थे। #Dr Shyam Preeti

Comments

Popular posts from this blog

#1EK फिल्म 'द केरल स्टोरी' ....

चर्चा का बाजार गर्म हो गया.... हिंदी का महज #1EK शब्द ‘भारत’ लिखा तो...

चंद्रयान #1EK से अब चंद्रयान-3 तक का रोमांचक सफर