मनोरंजन चैनलों में स्टार प्लस... No.1

टीआरपी बोले तो बार्क इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की वरीयता सूची...! बीते दिनों 41वें हफ्ते की लिस्ट के मुताबिक... मनोरंजक चैनलों में स्टार प्लस अव्वल स्थान पर कायम है। पिछले कई हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी पहले नंबर पर रंजन शाही का मशहूर शो 'अनुपमा' ही काबिज है। यह लंबे समय से दर्शकों को अपने साथ बांधे हुए हैं। इस समय शो में पाखी और अधिक का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
गौरतलब है कि दर्शकों का मनोरंजन करने वाले सीरियल्स लोगों को कितने पसंद आ रहे हैं इसका पता लगाने के लिए सबको इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। टीआरपी से इसका निर्धारण किया जाता रहा है। बार्क द्वारा दिए जाने वाले दर्शकों के अनुमानों से विज्ञापन का खर्च प्रभावित होता है। यही वजह है कि टीआरपी रेटिंग को लेकर चैनल्स के बीच होड़ लगी रहती है। मनोरंजन चैनलों में स्टार प्लस... इस मामले में सबसे आगे चल रहा है। इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में स्टार प्लस सिरमौर बना हुआ है। दूसरे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में... है। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अभिनीत यह सीरियल लोगों को खूब भा रहा है। सई और विराट की कहानी बच्चों को भी अच्छी लगती है। वरीयता सूची में तीसरे नंबर पर काबिज स्टार प्लस का सीरियल 'ये हैं चाहतें' है। टॉप-3 में यह लंबे समय से काबिज है। चौथे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है... लोकप्रियता बटोर रहा है। टीआरपी के अनुसार पांचवें नंबर पर पंड्या स्टोर सीरियल ने जगह बनाई है। यह सीरियल बीते कई महीनों से टीआरपी लिस्ट से बाहर चल रहा था, लेकिन इस बार इसे पांचवां स्ठान मिला है। इस लिस्ट के लिहाज से समझा जा सकता है कि जिस चैनल के सीरियल टॉप पर है, टॉप-5 में वही काबिज रहता है। याद करें... केबीसी जब 2000 में शुरू हुआ था... तब वह स्टार प्लस का ड्राइवर प्रोग्राम बना था और उसे सपोर्ट दिया था.. क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल ने और स्टार प्लस ने हिंदी पट्टी में टॉप की जो पोजीशन हासिल की... वह सालों बाद भी कायम है। टीआरपी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार प्लस को 9.6 करोड़ दर्शक मिले, जबकि जी टीवी और सोनी सब को क्रमशः 8.17 करोड़ और 8.12 करोड़ दर्शक मिले. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को 7.9 करोड़ दर्शकों ने पसंद किया है। जब स्टार प्लस ने नया शो केबीसी शुरू किया था तभी वह नंबर #1EK बना था और यदि सोनी और जी टीवी को टीआरपी में अपनी पकड़ बनानी है तो नयापन लाना ही होगा नहीं तो... Dr. Shyam Preeti

Comments

Popular posts from this blog

#1EK फिल्म 'द केरल स्टोरी' ....

चर्चा का बाजार गर्म हो गया.... हिंदी का महज #1EK शब्द ‘भारत’ लिखा तो...

चंद्रयान #1EK से अब चंद्रयान-3 तक का रोमांचक सफर