#1EK फिल्म पठान... के पीछे दुनिया जहान

नया साल 2023.... तारीख 25 जनवरी... को रिलीज होने वाली है #1EK फिल्म पठान... लेकिन ट्रेलर आते ही इसके पीछे पड़ गई है दुनिया जहान। सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर #BoycottPathan का ट्रेंड चल रहा है... लेकिन वजह सबके लिए अपनी-अपनी है। किसी भी प्लेटफार्म पर जाएं... यशराज फिल्म की पेशकश ‘पठान’ विवाद के घेरे में है...। #BoycottPathan ट्रेंड के चलते फिल्म की कमाई पर क्या फर्क पड़ेगा, यह तो समय बताएगा लेकिन यह फिल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में आ गई है।
करीब चार साल बाद इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने जा रहे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं। दूसरी ओर कथित रूप से भगवा रंग को बेशर्म बताने पर.... गुस्ताखी माफ! किंग खान को लोग भिखारी बनाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। एक यूज़र ने लिखा है- एक तरफ़ शाहरुख खान माता वैष्णो देवी जा रहे हैं, दूसरी तरफ भगवा को बेशर्म रंग बताकर अश्लील दृश्य फ़िल्मा रहे हैं। एक अन्य ने कमेंट किया है- पठान के ज़रिए बॉलीवुड सॉफ्ट पोर्न परोस रहा है।
ट्विटर यूज़र कह रहे हैं कि पठान का रिलीज हुअा गाना बॉलीवुड में चलाए जा रहे मज़हबी एजेंडे का उदाहरण है। ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान लोगों के निशाने पर हैं, फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर भी नाराजगी दिख रही है। कोई उन्हें जेएनयू गैंग का सदस्य बता रहा है तो कइयों ने उनके डांस मूव को अश्लील करार दिया है। फिल्म निर्माताओं ने अभी तक सिर्फ फिल्म का #1EK गाना ‘बेशरम रंग’ आउट किया.. और यह वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ‘#BoycottPathaan’ ट्रेंड करना शुरू कर दिया।
जवाब में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाहरुख का बयान आया- ‘दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग सकारात्मक रहेंगे।’ आगे उन्होंने ये भी कहा कि ‘अब कोरोना के बाद दुनिया नॉर्मल हो गई है इससे सभी खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और मुझे ये कहने में बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है दुनिया कुछ भी कर ले पर मैं और आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजीटिव लोग हैं, सब के सब जिंदा हैं।’ इस बयान पर तालियां बजनी थी और बजी लेकिन लोग फिल्म को फ्लॉप कराने की मुहिम पर असर नहीं पड़ा। हिदू संगठनों ने भगवा रंग को मुख्य रूप से मुद्दा बनाया है वहीं तमाम मुस्लिम भी फिल्म पर बैन करने की मांग उठा रहे हैं। इनमें मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने कहा- हमारे पास कई जगह से फोन और शिकायतें आई हैं और उन्होंने गुस्से का इजहार किया है कि इस फिल्म के अंदर अश्लीलता फैलाई गई है और इसमें इस्लाम का गलत प्रचार प्रसार किया गया है। उन्होंने आगे कहा- इसी फिल्म को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने एक स्टैंड लिया है और इस फिल्म का बायकॉट किया है। अली ने कहा, 'यह हमारा हक है कि हमारे इस्लाम को, हमारे मजहब को इस तरह से कोई पेश करेगा तो इस पर हम कोई समझौता नहीं करेंगे। कुल मिलकर फिल्म के विरोध में जो माहौल बन रहा है या बनाया जा रहा है, उससे लोगों में इसके प्रति उत्सुकता बनती देखी जा रही है। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम किया है। इसके लिए स्पेशल डाइट के साथ इंटेंस वर्कआउट भी किया है लेकिन विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। कई राज्यों में फिल्म पर बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन तक किए जा रहे हैं। धमकियां दी जा रही हैं... पर रिलीज के बाद फिल्म का भविष्य क्या होगा.. यह देखना बड़ा दिलचस्प होने वाला है...! जब यह बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी तो शाहरुक खान, दीपिका पादुकोण के साथ #1EK और स्टार जॉन अब्राहम की भूमिका पर भी चर्चा होगी... वैसे अभी तक वे इस फिल्म को लेकर लाइमलाइट में नहीं आ सके हैं। जहां तक फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की बात करें तो वही इस फिल्म के लेखक भी हैं। फिल्म के विलेन पर उन्होंने कहा था- 'पठान के लिए, हमें एक धांसू विलेन की जरूरत थी, जो बेहतरीन हो। हम किसी ऐसे व्यक्ति को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे, जो निर्दयी होने के साथ ही विनम्र भी हो और स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी हो। इसलिए पठान में विलेन का रोल जॉन अब्राहम को ध्यान में रखते हुए लिखा गया।' उल्लेखनीय है कि यशराज फिल्म की पेशकश पठान #1EK था टाइगर (2012), टाइगर जिंदा है (2017) और वॉर (2019) के बाद स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त कही जा रही है। यह यशराज फिल्म्स की सबसे महंगी परियोजना होने के साथ वाईआरएफ की पहली डॉल्बी सिनेमा रिलीज है। यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसे पूरी तरह से आईमैक्स कैमरों के साथ शूट किया गया है। शाहरुख और जॉन के बीच की जंग कितनी थ्रिलिंग होगी, यह तो फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा लेकिन फिलहाल फिल्म को लेकर जो विरोध में माहौल बना है... उसे लेकर फिल्म निर्माता कितने टेंशन में है, यह तो वही जाने लेकिन कौआ... कान लेकर उड़ रहा है...! हालांकि यह सच है कि शब्दों को ब्रह्म कहा गया है और ब्रह्म तो #1EK है लेकिन उसे हर कोई अपने-अपने हिसाब से नाम दे देता है...!
खैर, मिलते हैं ब्रेक के बाद। Dr. Shyam Preeti

Comments

Popular posts from this blog

#1EK फिल्म 'द केरल स्टोरी' ....

चर्चा का बाजार गर्म हो गया.... हिंदी का महज #1EK शब्द ‘भारत’ लिखा तो...

चंद्रयान #1EK से अब चंद्रयान-3 तक का रोमांचक सफर