सहारा इंडिया.... #1EK ऐसा नाम... फिर चर्चा में
सहारा इंडिया.... #1EK ऐसा नाम जो कभी आम जनमानस के दिलोदिमाग पर छाया था... वजह थी ज्यादा मुनाफे का चस्का...! उसकी स्कीमों में लोगों ने जमकर पैसा लगाया लेकिन जब उन्हें रुपयों की जरूरत पड़ी तब ये धन बाजार की अंधी दौड़ में गुम हो गया था। किसी की बेटी की शादी फंस गई तो कोई बीमारी से बचने के लिए धन का जुगाड़ न कर पाने में अवसाद का शिकार हो गया।
कम समय में ज्यादा मुनाफे के लिए लोगों ने जिन सहारा एजेंट्स की मदद से सहारा इंडिया की निवेश योजनाओं में पैसा लगाया, वे भी लापता हो गए। करोड़ों निवेशकों की गाढ़ी कमाई #1EK चक्रव्यूह में फंस गई, जिसका कोई पुरसाहाल नहीं था। .... लेकिन कहते हैं कि समय हर घाव की दवा है... इन निवेशकों के लिए अब सुप्रीम कोर्ट और सरकार 'सहारा' बनकर सामने आए हैं। जिन लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई सहारा की निवेश पॉलिसी में लगाकर उसे वापस पाने की उम्मीद खो दी थी, उनके लिए #1EK बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने 18 जुलाई को CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद से सहारा ग्रुप ऑफ कॉपरेटिव सोसाइटीज के जमाकर्ता और सदस्यों की शिकायतों का निपटारा हो सकेगा। इसके साथ जिन लोगों का पैसा सहारा स्कीम्स में फंसा है, उन्हें इस पोर्टल के जरिए अपना डूबा पैसा वापस मिलेगा। इस वजह से सहारा इंडिया.... का नाम... फिर चर्चा में आ गया है।
.... लेकिन थोड़ा ठहर जाएं... अभी आपको धैर्य करना होगा क्योंकि निवेशकों को फिलहाल 10,000 रुपये ही आपके बैंक खाते में रिफंड के तौर पर जमा किए जाएंगे। दरअसल, सरकार ने जो ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया है, उसके माध्यम से करोड़ों लोग अपने रिफंड क्लेम को जमा कर पैसा वापस पा सकते हैं लेकिन अभी यह ट्रायल है...! इसमें वे लोग थोड़ा परेशान हो सकते हैं, जिनकी ज्यादा रकम योजनाओं में फंसी है लेकिन जब अभी तक उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया तो अब तो डूबते को तिनके का सहारा ही मिल गया है, तो खुश होता तो बनता ही है।
पोर्टल लॉन्च के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी यही कहा था कि अभी ट्रायल के तौर पर निवेशकों को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। कुल मिलाकर पोर्टल के जरिए सरकार सहारा के 10 करोड़ लोगों को कुल 5000 करोड़ रुपये वापस करेगी। हर जमाकर्ता को फिलहाल अधिकतम 10 रुपये ही रिफंड किए जाएंगे। ट्रायल को सफलता मिली तो इसके बाद निवेशकों को उनका बाकी धन ब्याज समेत वापस कराने की प्रकि्रया शुरू की जाएगी। शुरुआती फेज में करीब एक करोड़ 7 लाख सहारा निवेशक क्लेम कर सकेंगे।
सबसे महत्वपूर्ण बात... क्लेम करने के लिए जमाकर्ता के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। मोबाइल फोन और बैंक खाता भी लिंक कराना होगा। शर्तें पूरी हैं तो आप पोर्टल पर जाकर क्लिक कर सरकार का दिया यह सहारा पा सकेंगे। बिना आधार लिंक, मोबाइल फोन और बैंक खाते के क्लेम नहीं किया जा सकता। क्लेम के 45 दिनों के भीतर आपका पैसा सीधे बैंक खाते में जमा हो जाएगा।
#1EK से अधिक स्कीम्स में पैसा फंसा है तो पूरी रकम हासिल करने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा...! गुस्ताखी माफ... थोड़ा इंतजार का और मजा लीजिए... क्योंकि इस स्कीम के तहत क्लेम आप #1EK ही बार कर सकते हैं। सहारा की अलग-अलग सोसायटी में जमा पैसों की डिटेल आपको क्लेम फॉर्म में #1EK ही बार में देनी होगी। क्लेम फॉर्म के सभी रसीदें देनी होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात... क्लेम की कुल रकम 50,000 रुपये से ज्यादा है तो बाकी डिटेल्स के साथ पैन कार्ड की भी जानकारी भरनी होगी।
भुगतान कब शुरू होगा... प्रश्न महत्वपूर्ण है... केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के ने Sahara CRC Refund Portal लांच कर दिया है। इसकी मदद से आप अपना फंस गया धन हासिल कर सकेंगे। इस प्रक्रिया की शुरुआत में सबसे पहला आप अपना स्टेटस चेक करें... इसके लिए सहारा की आधिकारिक वेबसाइट www.sahara.in पर आपको जाना होगा।
पहले चरण चरण में #1EK करोड सात लाख निवेशक रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं और प्रारंभिक चरण के दौरान 10,000 रुपये तक का दावा कर सकते हैं। आगे के चरणों में कुल चार करोड़ जमाकर्ता 10,000 रुपये तक का दावा करने के पात्र होंगे। पोर्टल पर दावा सबमिट होने के बाद पोर्टल पर #1EK संख्या जेनरेट होगी और यह मैसेज के माध्यम से भी दावा करने वाले के रजिटर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए केंद्रीय पंजीयक भारत सरकार की ऑफिशियल पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाकर पंजीयन कराना होगा। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में पॉलिसी नंबर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाता संख्या है।
Sahara Refund Portal Online Form के लिए निम्न निर्देशों का पालन करें:-सबसे पहले आधिकारिक साइट mocrefund.crcs.gov.in या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। फिर अपने आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट दर्ज करें। इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। तब मोबाइल पर #1EK ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपको अपनी पॉलिसी या स्कीम जिसमें आपने निवेश किया हुआ है। उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी। सारी जानकारी डालने के बाद आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरना होगा। इसमें दिए गए सभी कॉलम को भरने के बाद सबमिट करें। ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के 15 दिन के भीतर एसएमएस के जरिए आपको सूचित किया जाएगा। फिर 15 से 45 दिन के भीतर आपके खाते में आपकी रकम आ जाएगी।
Dr. Shyam Preeti
Comments
Post a Comment