जानते हैं... भारत की सबसे महंगी कार अंबानी, अडाणी के पास नहीं....

हर गाड़ी खास है... क्योंकि उसके पास अपनी पहचान है... बोले तो उसका नंबर लेकिन ऐसा पहले नहीं था। आपने कभी सोचा है कि इस दुनिया में पहली नंबर प्लेट की शुरुआत कहां से हुई? चलिए हम आपको बताते हैं... वर्ष 1783 में फ्रांस के राजा लुईस सोलहवें ने अपनी बग्घी पर सबसे पहले नंबर प्लेट का प्रयोग किया था ताकि उनकी गाड़ी अन्य गाड़ियों से अलग दिखे। इसके बाद जब कार और अन्य गाड़ियों की संख्या बढ़ी तो रिकॉर्ड रखने के लिए नंबर प्लेट की शुरुआत हुई।
सबसे पहले फ्रांस में यह चलन शुरू हुआ। तारीख थी 14 अगस्त 1893... और जब इस नंबर प्लेट के फायदे की जानकारी दूसरों को हुई तो जर्मनी ने 1896 और नीदरलैंड ने 1898 में नंबर प्लेट सिस्टम को अपनाया। इसके बाद दुनिया भर में यह सिस्टम लागू होता गया। भारत में नंबर प्लेट की शुरुआत 1902 से यानी अंग्रेजों के कार्यकाल से मानी जाती है। देश में इस समय जो नंबर प्लेट सिस्टम लागू है उसे 90 के दशक में लाया गया था। समय बदला तो लोगों का खास नंबरों पर रुझान भी बढ़ने लगा। नतीजा... कई नंबर वीआईपी और कुछ वीवीआईपी...। जैसे 0001 और 0007 आदि। गौरतलब है कि श्रेणी #1EK नंबर प्लेटों में 0001 शामिल है और इसकी शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये है। कैटेगरी 2 नंबर प्लेटों में 0002 से 0009 के बीच के नंबर शामिल हैं और इनकी कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है। श्रेणी 3 जिसमें 0010 से 0099, 0786, 1000, 1111, 7777 और 9999 नंबर शामिल हैं - 2 लाख रुपये। आज भारत सच में उभरती हुई आर्थिक शक्ति है। यहां लग्ज़री गाड़ियों की तमाम रेंज शौक़ीनों के पास है। जहां शौक...होता है... वहां कीमत मायने नहीं रखती। यही सच है... और यही वजह है कि तमाम ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने वीवीआईपी नंबरों पर अपने शौक के चलते लाखों-करोड़ों रुपये यूं ही खर्च कर डाले। जैसे- मुकेश अंबानी ने 2022 में 13.14 करोड़ रुपये की अल्ट्रा-लक्जरी रोल्स रॉयस हैचबैक कार ख़रीदी और 0001 वाले VIP नंबर के लिए उन्होंने 12 लाख रुपये चुकाये थे। ले‌किन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे महंगी कार किसके पास है...? यदि आपको लगता है कि टाटा, बिरला, अडानी या किसी दूसरे बड़े बिजनेसमैन के पास होगी.. तो आप गलतफहमी में हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारत में सबसे महंगी लग्जरी कार बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंटेनरी एडिशन (Bentley Mulsanne Centenary Edition) है... और यह ब्रिटिश बायोलॉजिकल के एमडी वी.एस. रेड्डी के पास है। इस कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में इस मॉडल की महज 100 कार ही हैं। इसी प्रकार हैदराबाद के रहने वाले नसीर खान के पास McLaren 765 LT Spider कार है। इनके पास 'Rolls Royce Cullinan Black Badge' गाड़ी भी है। इसकी कीमत करीब 8.20 करोड़ रुपये है और यह भारत की सबसे महंगी SUV है। देश में चल रही सबसे महंगी पांच गाड़ियों में से दो कारें अंबानी परिवार के पास हैं। उनके पास 'The Rolls Royce Phantom Series VIII' कार है, मुंबई में ऑन रोड इसका बेस प्राइस 13.5 करोड़ रुपये है। दूसरी गाड़ी Mercedes S600 Guard का है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अब वीवीआईपी नंबरों की बात तो... ऐेसे ही #1EK नाम है जयपुर के बिज़नेसमैन राहुल तनेजा का। उन्होंने इससे पहले साल 2011 में अपनी 42 लाख रुपये की BMW 5-Series कार के लिए खास नंबर RJ 14 CP 1 के लिए 10 लाख रुपये ख़र्च किए। इसके बाद वह वर्ष 2018 में अपनी 1.5 करोड़ रुपये की Jaguar XJL कार की नंबर प्लेट RJ 45 CG 1 के लिए उन्होंने 16 लाख रुपये खर्च कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला था। चंडीगढ़ के रहने वाले जगजीत सिंह की Toyota Land Cruiser कार नंबर CH 01 AN 007 है। उन्होंने नीलामी में 17 लाख रुपये की बोली लगाकर इस नंबर पर अधिकार जमाया था। इसी प्रकार केरल के बिज़नेसमैन केएस बालगोपाल ने Toyota Land Cruiser LC200 कार की नंबर प्लेट KL 01 CB 0001 के लिए 18 लाख रुपये खर्च किए थे। उन्होंने इसके बाद 1.36 करोड़ रुपये की Porsche 718 Boxster कार की नंबर प्लेट के लिए 32 लाख रुपये चुकाए। इस लग्ज़री कार का नंबर KL 01 CK 0001 है। इसी प्रकार अहमदाबाद के आशिक़ पटेल ‘जेम्स बॉन्ड’ के फ़ैन हैं। उन्होंने 51 लाख रुपये की Toyota Fortuner कार खरीदी और 007 वाली नंबर प्लेट ख़रीदने के लिए 34 लाख रुपये खर्च डाले। यह भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट मानी जाती है। यदि विदेश की बात करें तो दुबई में एक नंबर प्लेट 122 करोड़ रुपए में बिका था। यह नंबर प्लेट टेस्ला गाड़ी पर लगा है। नंबर है P 7... यह नंबर प्लेट इतना महंगा बिकी कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में आ गया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एमिरेट्स ऑक्शन एलएलसी की ओर से पेश किए गए दो अक्षरों वाले लाइसेंस प्लेट को 15 मिलियन डॉलर लगभग 122 करोड़ रुपए में बेचा गया। अपनी बड़ी कीमत के चलते यह नंबर प्लेट दुनिया का सबसे महंगा हो गया है। रिकॉर्ड यह भी बताता है कि यूके के एक प्रसिद्ध कार कस्टमाईजर कंपनी के मालिक के पास एक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर है जिसकी कीमत 90 करोड़ रूपये लगायी जा चुकी है लेकिन उन्होंने इसे बेचने से मना कर दिया। इस नंबर प्लेट का रेदिस्रतिओन नंबर है F1। F1 नंबर ‘फॉर्मूला 1 रेसिंग’ का शॉर्ट फॉर्म है और इसी वजह से इस नंबर प्लेट की कीमत 90 करोड़ रूपये लगाई थी। Dr. Shyam Preeti

Comments

Popular posts from this blog

#1EK फिल्म 'द केरल स्टोरी' ....

चर्चा का बाजार गर्म हो गया.... हिंदी का महज #1EK शब्द ‘भारत’ लिखा तो...

चंद्रयान #1EK से अब चंद्रयान-3 तक का रोमांचक सफर